संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। रंगों का पर्व होली बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. नगर मे जगह जगह लोग रंग बरसे भीगे चुनर वाली, आज ना छोडेंगे अब हम चोली खेलेंगे हम होली जैसे फिल्मी गीतों पर थिरकते नजर आये तो वही गांवो मे लोग ढोल, मंजिरा हारमोनियम के साथ फगुआ के गीतो व भांग और ठंढई से माहौल को सराबोर कर दिया. तो वही दुसरी तरफ नगर व आसपास के क्षेत्रो से मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के जुम्मे का नमाज़ वार्ड न. 10 उसरहवा बस्ती व नगर के बीच पुलिस चौकी के सामने वाली जामा मस्जिद मे अदा की. सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी कमलेश पाल, कस्बा चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव पूरी पुलिस फोर्स के साथ पूरे नगर मे भ्रमण किया ताकि कोई अनहोनी न होने पाये।