होलिका दहन आज रात्रि 11:35 में, डांडा रोपण के साथ शुरू हुई पूजा-अर्चना

मारवाड़ी समाज काशीडीह ने की 50वां होलिका पूजा एवं डांडा रोपड़, काशीडीह पुआल टॉल के पास

दैनिक समाज जागरण 13.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर

जमशेदपुर: पूरे देश मे आज यानी गुरुवार को होलिका दहन है. इस की तैयारी मुकम्मल की जा रही है. डांडा रोपण के साथ पूजा-अर्चना भी की जा रही है. मारवाड़ी समाज काशीडीह के द्वारा विगत 50 सालों से काशीडीह पुआल टाल के पास में होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है, आज डंडा रोपण के साथ पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं रात्रि 11 बजकर 35 मिनट में होलिका दहन किया जाएगा।
मुख्य यजमान के रूप में श्री राजेश शर्मा जी सपत्नी उपस्थित थे एवं पूजन कार्य पंडित श्री अमित शर्मा जी के देखरेख में हुआ।

होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज के लोग पूरे परिवार के साथ होलिका स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना करता है। आज यह रस्म निभाई जाएगी । यहां शहरी क्षेत्र में रहने वाले मारवाड़ी परिवार के लोग एकत्र होकर पूजा अर्चना करेंगे। हिंदू धर्म को मानने वालों में मारवाड़ी समाज होली त्योहार को अलग अंदाज में मनाने के लिए तैयार है.

आज कार्यक्रम में श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर के अध्यक्ष श्री रूली राम जी अग्रवाल, काशीडीह मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री कैलाश खंडेलवाल, श्री नरेश खंडेलवाल, श्री मुरारी लाल गोयल श्री जय नारायण जैन, श्री सुरेश भोलिका, श्री मुरारी लाल अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, मेहुल अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल,
कार्यक्रम संयोजक श्याम गोयल, पवन अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, संजय शर्मा, प्रदीप मिश्रा, अशोक खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, निर्मल पटवारी, प्रमोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल (पिंटू), अंकित मोदी, कपिल अग्रवाल एवं अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply