सम्मानित हुए यज्ञ में शामिल लोग

मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर ।
चानो सदर प्रखंड हजारीबाग में आयोजित यज्ञ में दूसरे दिन सम्मान समारोह हुआ जिसमें यज्ञ मंडली के सभी पुरोहित, यज्ञ समिति के सभी सदस्यों, प्रवचन करने वाले सभी कलाकारों, उपस्थित गणमान्य अतिथियों तथा यज्ञ सेवकों को सम्मानित किया गया। उसके बाद प्रवचन सह भव्य झांकी प्रस्तुत हुआ गुरुवार को 10.30 बजे अग्नि स्थापन का कार्य हुआ, उसके बाद हवन तथा सभी देवी देवताओं का पूजन हुआ। संध्या में महाआरती के बाद रात्रि में 8 बजे से श्री त्रिपुरारी मोहन पाण्डेय के द्वारा प्रवचन किया जाएगा।

Leave a Reply