समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी हरहुआ स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में यू0पी0 बोर्ड परीक्षा 2025 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
हाइस्कूल में मानवी गुप्ता 90%, अगृति जायसवाल 88%, रेशमा बानो,संस्कृति गुप्ता ,शालू मौर्या 87%और इंटर कला वर्ग में इल्तिज़ा बानो 80%,काजल 77%,शहजादी76%, सुहाना खान 75%, खुशी केशरी73% और इंटर विज्ञान वर्ग में प्रज्ञा 82%, काजल यादव 80%,रिमझिम गिरि 78%,निकिता विश्वकर्मा ने 77.6% पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रगति और मेधावियों के सम्मान को लेकर शिक्षकों व प्रबंधन समिति को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।