श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बंपर भीड़, आरती और दर्शन की बुकिंग बंद

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। बाबा विश्वनाथ की चारों पहर की आरती, रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के टिकटों की भारी मांग के चलते 27 जनवरी तक की सभी बुकिंग फुल हो चुकी है। यह पहला मौका है जब धाम कॉरिडोर बनने के बाद महीने भर की बुकिंग पूरी तरह भर चुकी है।

आरती और दर्शन के टिकट फुल

मंदिर प्रशासन के अनुसार, बाबा की मंगला आरती, मध्यान्ह भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार भोग आरती के ऑनलाइन टिकट श्रद्धालुओं को उपलब्ध नहीं हैं। रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के टिकट भी पूरी तरह बुक हो चुके हैं। 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक किसी भी प्रकार की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है, ताकि भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

धाम में रिकॉर्ड भीड़

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

  • 21 दिसंबर: 1.80 लाख श्रद्धालु
    • 22 दिसंबर: 2 लाख से अधिक
    • 23 दिसंबर: 1.5 लाख
    • 24 दिसंबर: 1.75 लाख
    • 25 दिसंबर: 1.90 लाख
    • 26 दिसंबर: 2.5 लाख
    • 27 दिसंबर: 2.70 लाख से अधिक

मंदिर प्रशासन के अनुसार, वर्ष के अंतिम दिन और नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या 6 से 7 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।

प्रशासन की तैयारी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि नववर्ष पर संभावित भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोई भी टिकट बुक नहीं किए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए दर्शन की योजना पहले से बनाएं।

श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे दर्शन के लिए आने से पहले मंदिर की वेबसाइट और प्रशासन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें। धाम में उमड़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

धाम कॉरिडोर के बाद का पहला मौका

श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहली बार है जब आरती, रुद्राभिषेक और दर्शन के सभी टिकट इतनी जल्दी बुक हो गए हैं। श्रद्धालुओं का यह उत्साह बाबा विश्वनाथ के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा और नववर्ष के मौके पर काशी की अद्वितीय महिमा का प्रतीक है।

Leave a Reply