दैनिक समाज जागरण के०के०दुबे, दिनारा रोहतास
जिला सहित प्रखंड क्षेत्र में इस समय आई फ्लू कहर बरपा रही है। बरसाती मौसम जनित बीमारियों ने लोगों को घेरना शुरू कर दिया है। जहां क्षेत्र में लोग लाल आंखें लिए घूम रहे हैं। बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी का जमावड़ा होने व वातावरण में हर वक्त उमश तो कभी नमी होने के कारण वायरस और बैक्टीरिया के फैलने के लिए सबसे अच्छा मौका होता हैं।तो वहीं इस संक्रमण आई फ्लू बीमारी से बच्चों से लेकर बड़े बुढ़े परेशान नजर आ रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्र-छात्राओं को अपने गिरफ्त में इस बीमारी ने ले लिया है।आई फ्लू से पीड़ित मरीजों के अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला बना भी हुआ है।इस बीमारी को लेकर एक्सपर्टो का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में बड़ी संख्या में लोग इस रोग से प्रभावित होते हैं।यह रोग 1-2 सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाता है।यह किसी को देखने से नहीं बल्कि छूने से फैलता है।इस रोग के लक्षण है जैसे-आंखों से पानी गिरना, आंखें लाल हो जाना,आंखों में जलन होना।इसके बचाव के लिए दिन में दो तीन बार आंखों को ठंडे पानी से छिंटा मारना और आंखों पर चश्मा का प्रयोग कर इस बीमारी से बचा जा सकता है।