आईसीडीएस की टीम ने शिवपुर में किया मतदाता जागरूकता रैली

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास

रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत शिवपुर गांव में मंगलवार को आईसीडीएस टीम ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला । क्षेत्र में आगामी एक जून को होने वाली लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बीडीओ अमित प्रताप सिंह व महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला। आगामी एक जून को सातवें चरण के अंतर्गत मतदान सम्पन्न होने वाला है। जिसको लेकर सेविकाओं के द्वारा शिवपुर गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाल घर-घर जाकर आगामी एक जून को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने व मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। मतदान करने के लिए घरों पर आमंत्रण पत्र भी चिपकाया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि पूर्व में शिवपुर पंचायत में मतदान का प्रतिशत काफी ही कम रहा है, जिसको लेकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए घर-घर जाकर रैली के माध्यम से लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा सेविकाओं के माध्यम से घरों पर एक जून दिन शनिवार 2024 को मतदान अवश्य करे का आमंत्रण पत्र चिपका कर स्थानीय लोगो को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर वोट देने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मतदान करने का अपील किया। इसके साथ-साथ मतदान के दिन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी चुनाव के महत्व से अवगत कराते हुए भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया। मौके पर शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह, जीविका बीपीएम, सेविका ज्योति कुमारी, संगीता कुमारी, उर्मिला कुमारी, कुंती देवी, सोनामती देवी, सुनीता देवी, मीणा देवी एवं जयश्री देवी के अलावे स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।