दहेज प्रथा सभ्य समाज के लिए कलंक–सिद्धेश्वर विद्यार्थी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 8 मई 2024 बुधवार को अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद मे जनेश्वर बिकास केंद्र एवम जन विकास परिषद की संयुक्त बैठक रामजी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया।सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 1994 से ही उक्त संस्थाओं द्बारा आदर्श विवाह को बढ़ावा देने हेतु जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सचिव ने कहा कि दहेज प्रथा सभ्य समाज के लिए कलंक के समान है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 मई को विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत संगोष्ठी,विवाह गीत प्रतियोगिता,सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।इन सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग लोगो की जिम्मेवारी तय किया गया है ।वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी साहित्य संवाद के संयोजक लालदेव प्रसाद और सुमन अग्रवाल दिया गया। मौके पर डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डा सुमन लता, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन अग्रवाल, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, कवि हेरम्ब मिश्र, कवि चंदन पाठक, कवि धर्मेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, उज्जवल रंजन, मधूसुदन त्रिवेदी ,जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह, साहित्य संवाद के संयोजक लालदेव प्रसाद, सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,परता धाम अध्यक्ष अशोक सिंह, सूर्य मंदिर दोमुहान के अध्यक्ष सिंहेश सिंह, एन्टी करपसन समिति के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव,रेड क्रॉस के पूर्व सचिव मनोज कुमार सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी मूरलीधर पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र कुमार सिंह,प्रमोद सिंह मोजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *