खरौंधा मोड़ के समीप से अवैध देसी शराब बरामद बाइक जब्त कारोबारी फरार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 18 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा मोड़ रामनगर के समीप से पीएसआई अनित कुमार एवम सशस्त्र बल द्वारा झारखंड निर्मित 180 एम एल के 180 पीस देसी टनाका शराब और 20 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। कारोबारी पुलिस को देखकर शराब सहित बाइक छोड़कर भागने मे सफल रहे।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामनगर खरौंधा मोड़ के समीप से अपाची बाइक से झारखंड निर्मित देसी शराब और महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है कारोबारी भागने में सफल रहा।शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है।इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कर्रवाई की जा रही है