दैनिक समाज जागरण
संवाददाता अब्दुल कवी
लखीमपुर खीरी । सरहद पर नशे का धंधा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन यहां पर मादक पदार्थ पकड़े जा रहे हैं बावजूद इसके अवैध धंधे का सरगना सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर है नशे की तस्करी के चलते युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है भारत- नेपाल के सीमा क्षेत्र से नशे का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन हो रही प्रतिबंधित दवा व नशीले पदार्थों की बरामदगी इस बात की तस्दीक कर रही है कि नशा कारोबार के सरगना अब भी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर हैं मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए रोजाना इलाके के युवकों की भारी भीड़ सीमा के आस पास के गांवों में देखी जाती है सीमा पर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अब एसएसबी और पुलिस संयुक्त टीम बनाकर इन तस्करों के विरुद्ध अभियान चला दिया हैं।
बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पैर पसारते मादक पदार्थ के इस कारोबार से इलाके की हकीकत सामने आई है बार्डर से सटे गावों के हजारों युवा युवतियां नशे की चपेट में हैं और इनमें 16 से 30 साल और 11 वर्ष के बच्चे तक शामिल हैं मादक पदार्थों के सेवन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका ही फायदा इलाके के मादक पदार्थो के तस्कर उठा रहे है यह अवैध कारोबार भारत ही नहीं बल्कि नेपाल के भी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है सीमा के दर्जनों गांवों में मादक पदार्थों के लिए कुछ चुनिंदा सेंटर है जहां से युवाओं को मादक पदार्थ दी जाती है।