चचाई शराब दुकान मे चल रही अवैध पैकारी पुलिस की मिली भगत से

चचाई :-अनूपपुर अंतर्गत चचाई कामपोजिट शराब दुकान मे आये दिन कोई ना कोई विवाद आये दिन होता रहता है कभी कभी शराब दुकान का सेल्समैन दिलीप द्वारा प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचता है वा कहता है की आबकारी बिभाग से रेट मिला है हम ऐसे ही बेचेंगे!क्या इन माफियों को पुलिस और आबकारी बिभाग ने सह दे रखी है अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसी ना किसी दिन कोई भी बड़ी घटना घट सकती है!
आबकारी बिभाग के सह पर बिक रही अवैध शराब

आये दिन चचाई के नेता हो या पत्रकार पुलिस और आबकारी बिभाग को सूचना देने पर भी इनके कानो मे जू तक नहीं रेंगती कुलल्म खुलला अवैध पेकारी करवा रहे है और पुलिस भी अपनी सेटिंग के आगे बेबस है और अवैध कार्यों को खुली छुट्टी दे रखी है
तो क्या दिलीप है अवैध शराब का माफिया

क्या आबकारी बिभाग कार्यवाही करने मे है असमर्थ!भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से अवैध शराब की पैकारी और प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचने वा दुकान पर रेट लिस्ट चपकाने की मांग की है नहीं तो होगा आंदोलन फिर सब जिम्मेदारी पुलिस बिभाग और जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत की होंगी.

इनका कहना है कि

जब इस सम्बन्ध मे जिला कलेक्टर से बात की गयी तो उन्होंने कहा की आप हमें जानकारी दीजिए कहा कहा चल रही है पेकारी हम सख्त कार्यवाही करेंगे.