सिमरी धमनी से अवैध हथियार बरामद एक गिरफतार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 2 अप्रैल 2024 औरंगाबाद पुलिस को नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव मे छापेमारी के दौरान अवैध हथियार की बरामदगी में बड़ी सफलता मिली है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सपना गौतम मेश्राम द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद पुलिस द्वारा माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव में छुपा कर रखे अवैध हथियार की गुप्त सूचना पर टीम गठित कर सिमरी धमनी गांव के विजेंद्र कुमार के घर को घेराबंदी कर तलाशी ली गई जिसमे एक देसी रायफल, सात जिंदा कारतूस एवम तीन खोखा सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया।वही मौके से विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया।छापेमारी दल मे अनु कुमारी पुलिस उपाधीक्षक साईबर थाना औरंगाबाद,पु०नि० शम्भु कुमार, पु०नि० अशोक कुमार,पु०अ०नि० राम एकबाल यादव एवम अन्य शामिल रहे।