समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ दानापुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड में बीते रात सोमार को चोरों ने बंद घर का ताला काटकर पौने आठ लाख की चोरी अपराधियो ने किया है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर के दो कमरों को बड़े आराम से खंगाल दिया है। चोरों ने लगभग 7 लाख के जेवरात के साथ ही 72 हजार नगद पर हाथ साफ किया है। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर के दो कमरों को खंगाल दिया है। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर, कमरे में रखे दो गोदरेज सहित कई बक्सों के ताले तोड़ लगभग 7 लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित 75 हजार नगद चोरी कर ले गए। इस मामले में पीड़ित धीरज कुमार ने दानापुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। धीरज कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी की तबियत लगातार खराब चल रही थी। इसको लेकर 9 नवंबर से पिताजी को आईजीआईएमएस के एसीसीयू वार्ड में भर्ती करवाया था। वहीं 16 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लेकर आ गया था। 18 नवंबर सोमवार को उनकी तबियत अचानक फिर से बिगड़ गई। तो परिवार के साथ उन्हें फिर से आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया। धीरज ने कहा कि आज 19 नवंबर को जब घर आया तो देखा कि मेरे घर के मुख्य दरवाजे का कब्जा कटा हुआ है, जिसके बाद मैंने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी। जहां से डायल 112 पर कॉल करने को कहा गया। इसके बाद मैंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। टीम मौके पर पहुंच छानबीन कर चली गई। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर के दो कमरों को खंगाल दिया है। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर, कमरे में रखे दो गोदरेज सहित कई बक्सों के ताले तोड़ लगभग 7 लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित 75 हजार नगद चोरी कर ले गए।
ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही चोरों ने थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी के सामने ही बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग तीन लाख के जेवरात और 90 हजार नगद की चोरी कर ली थी।