पटना में एसटीएफ की टीम ने चार कुख्यात अपराधियो को दबोचा

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ राजधानी पटना में अपराध की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की सतर्कता से सोमवार की रात पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि ये अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे। इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान छोटू उर्फ आशिक उर्फ छोटे सरकार (23), सोहित कुमार (19), राजू कुमार (22) और रवि रंजन उर्फ गोलू (25) के रूप में हुई है। इनमें से राजू कुमार नालंदा का रहने वाला है, जबकि बाकी आरोपी पटना के विभिन्न इलाकों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ पटना और उसके आसपास के थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये लंबे समय से पुलिस की नजर में थे। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। एसटीएफ को मिली खुफिया जानकारी के बाद अगमकुआं, मेहंदीगंज थाना और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अखाड़ा इलाके में छापेमारी कर चारों अपराधियों को धर-दबोचा। यह कार्रवाई सोमवार देर रात को की गई। मौके से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पटना सिटी के एसडीपीओ अतुलेश झा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये अपराधी किसी वारदात की साजिश रचने के लिए एकत्रित हुए थे। इनसे जब्त मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि ये किन-किन लोगों के संपर्क में थे और इनके अगले कदम क्या हो सकते थे। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इनके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इनके संपर्क किसी गिरोह या बड़े आपराधिक नेटवर्क से तो नहीं हैं। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है। महेशपुर अखाड़ा और आसपास के क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ था। अब अपराधियों की गिरफ्तारी से लोग राहत की सांस ले रहे हैं।पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। पटना पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply