दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम चंगेंरी में एसोसिएटेड कॉमर्स अनूपपुर ने जरूरतमंदों में किया मिष्ठान, फल, पूजन सामग्री एवं फूलझड़ी वितरण

एस पांडे
समाज जागरण

      अनूपपुर। अनूपपुर जिले में रेत खदान संचालित कर रही कंपनी एसोसिएटेड कॉमर्स के स्टाफ द्वारा जरूरतमंद बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों को दीपावली पर्व पर मिष्ठान,  फल , पूजन सामग्री एवं फुलझड़ी वितरण किया जाकर दीपावली पर मनाया गया।  एसोसिएटेड कॉमर्स का स्टाफ ग्राम चंगेरी में पहुंचकर  बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्ग लोगों के बीच  मिष्ठान,  फल,  पूजन सामग्री एवं फुलझड़ी आदि का वितरण  किया गया।