संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय छात्रा ने लगाई फांसी, मौत

दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में शुक्रवार की देर रात घर के बडेर में लटकता एक नाबालिग छात्रा का शव मिला. अमवार चौकी इंचार्ज मख्खन सिंह ने बताया कि बघाडू गांव के बोलताकरम टोला निवासी लक्ष्मी 17 वर्ष पुत्री अजय शुक्रवार की रात्रि में घर के बडेर में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. घर के परिजन रिश्तेदार के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे. शनिवार की तड़के घर पहुँच कर लटकता हुआ शव देखते ही सन्न रह गए. उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. अमवार चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया. पुलिस जांच में जुट गई।

Leave a Reply