आंगनबाड़ी भवन न होने से बच्चे सड़क पर शौच करने मजबूर
उमरिया–ओमप्रकाश गुप्ता
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 11, जहाँ आंगनबाड़ी भवन के अभाव ने बच्चों की ज़िंदगी में कई समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। आइए जानते हैं वहाँ के हालात।ताजा मामला बिरसिंहपुर पाली का वार्ड क्रमांक 11, जहाँ विकास की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। इस वार्ड में आंगनबाड़ी भवन की कमी से न सिर्फ बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जानकारी दी कि यहाँ आंगनबाड़ी भवन नहीं होने की वजह से हमें बच्चों को पढ़ाने और पोषण के लिए बहुत मुश्किल होती है। गर्मी हो या बारिश, हम बहुत परेशान हो जाते हैं। बच्चों के लिए सुबिधा युक्त शौचालय भी नहीं है जिससे पढ़ने वाले नौनिहालों की काफी परेशानी हो रही है आये दिन बच्चे खुले में और सड़क पर बच्चे शौच के लिए जाते है जिससे दुर्घटना होने का भी काफी खतरा मंडराता रहता है किराए के भवन में आंगनवाड़ी में सुविधा कुछ भी नहीं है,गौरतलब है कि वार्ड पार्षद के माध्यम से
कई बार शिकायत की है,और जानकारी दी गई पर लापरवाही का आलम ये की रवैया ज्यूँ की तेयु है,कई बार आवेदन दिए गए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बच्चों का भविष्य अंधकार में है। इस वार्ड में करीब 50 से ज्यादा छोटे बच्चे हैं, जिनके लिए आंगनबाड़ी सेवाएँ बेहद जरूरी हैं। भवन के अभाव में ये सेवाएँ प्रभावी रूप से नहीं मिल पा रही हैं।
बच्चों के पोषण के लिए आने वाली सामग्री को रखने में भी दिक्कतें होती हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है पर वहीं उमरिया जिले और विभागीय जिम्मेदार अफसर की कुम्भकर्णीय नींद के चलते नौनिहालों का भविष्य खतरे में होते जा रहा है बहरहाल अब देखना यह होगा कि क्या पाली नगर पालिका वार्ड क्रमांक 11 के नौनिहाल बच्चों के लिए सुविधा युक्त आंगनबाड़ी भवन होगा या महज ऐसे ही दिखवों की किताब के पन्ने पलटते ही नजर आएंगे।
हमने इस मुद्दे को प्रशासन के सामने रखा है। कि जल्द से जल्द भवन निर्माण शुरू हो सके।
यह वार्ड सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। यहाँ के बच्चे और उनके माता-पिता सरकार से बस यही गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द सुविधा युक्त आंगनबाड़ी भवन की सुविधा दी जाए। क्योंकि किराए की आंगनवाड़ी में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है।
यह थी उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के वार्ड क्रमांक 11 की कहानी, जहाँ आंगनबाड़ी भवन की कमी से स्थानीय लोग परेशान हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस ओर कब ध्यान देता है।