दीक्षारम्भ में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री से कराया परिचय

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पलहीपट्टी में शुक्रवार को बीकॉम एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशी छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवागत छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिवार के साथ तथा महाविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनंतव्रत पांडेय द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत किया तथा उन्हें भविष्य में महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर के.के. सिंह ने किया। सभी प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में अपने दायित्व एवं प्रभार के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बृजेश कुमार मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. उपेंद्र सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार मौर्य डॉ बृजेश कुमार, डॉ अमित कुमार राय, डॉक्टर सुधीर कुमार मानस ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने विचार साझा किये।

Leave a Reply