विद्युत नगरी ओबरा में पीसीएल उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही सुचारु रूप से बिजली

रोजाना लो वोल्टेज समस्या, एक फेस से परेशान उपभोक्ता त्रस्त, कर्मचारी मस्त

संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। विद्युत नगरी ओबरा में चिराग तले अंधेरा यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। एशिया के सबसे बड़े पावर प्लांट में से एक ओबरा नगर में स्थित है लेकिन यह केवल नाम का है, ओबरा नगर में हजारों मेगावाट का विद्युत उत्पादन होने के बावजूद यहां के पीसीएल उपभोक्ता को बिजली की भी सुविधा नहीं मिल पाती। हालात ये है कि सुविधा के नाम पर केवल यहां का उपभोक्ता परियोजना से निकलने वाला धुआं और प्रदूषण झेल रहा है। बताते चले कि ओबरा तहसील मुख्यालय भी है, यहां पर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ का गृह क्षेत्र भी है, मगर ये सब केवल नाम मात्र साबित हो रहा है।
लगातार पीसीएल विभाग में फाल्ट के नाम पर हो रही विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके है। आए दिन फाल्ट के नाम पर कभी 12 घंटे तो कभी 24 घंटे बिजली गायब रहती है। अभी गर्मी की शुरुआत हुई है और विद्युत विभाग ने अपना रूख दिखाना शुरू कर दिया। घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर कहने को है कि सब कुछ स्मार्ट हो रहा है मगर विद्युत व्यवस्था वही पुरानी जर्जर स्थिति से उबरने का नाम नहीं ले रही।
गुरुवार को ओबरा नगर में सेक्टर 10 सब स्टेशन से होने वाली आपूर्ति में मुख्य बाजार चूड़ी गली की विद्युत सप्लाई अचानक 11 बजे रात्रि से एक फेस गायब हो गई जो पूरी रात गायब रही, कुछ उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से सम्पर्क कर जानकारी दी तो संबंधित क्षेत्र के विद्युत संविदा कर्मी ने ये कहकर फोन काट दिया कि रात में कुछ नहीं हो सकता रात्रि में कोई स्टॉप नहीं है विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए अब जो भी होगा सुबह होगा। जिससे भीषण गर्मी में रात भर सैकड़ों घरों में सप्लाई बाधित रही। आए दिन हो रहे इस प्रकार की समस्या से उपभोक्ता ट्रस्ट है। बतातें चले की गर्मियों में एसी कई घरों में अवैध रूप से लगे होने के कारण सप्लाई ट्रिप करती रहती है और लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। ऐसे में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों सहित ऑफिस आदि कार्य के लिए जाने वाले कर्मचारी परेशान रहे और विद्युत विभाग के अधिकारियों को कोसते रहे। यह हाल एक दिन का नहीं लगभग आए दिन फाल्ट के नाम पर घंटों कटौती कर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

Leave a Reply