समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
काशी विद्यापीठ ब्लाक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख रेनू पटेल की अध्यक्षता तथा खंड विकास अधिकारी राजेश यादव की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह कार्यक्रम केअंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ क्षेत्र से आए हुए 20 जोड़े वर बधुओं को एक साथ सिंदूरदान के बाद वर वधूओ ने एक दूसरे को वरमाला बनाते हुए साथ जीने मरने की कसमें खायी। सामूहिक शादी के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल ने सभी नव विवाहित वर बधुओं को आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र के साथ कपड़ा, बर्तन, पंखा, चांदी की पायल, बिछिया इत्यादि विभिन्न सामान उपहार के रूप में दिया। एडीओ समाज कल्याण शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा लगभग एक सप्ताह में सभी नव विवाहित वधुओ के खाते में 35 हजार रुपया भेजा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश यादव, सावन पटेल, श्यामबली पटेल ,विनोद पटेल, अजय विश्वकर्मा, विकास पटेल, रामचंद्र गौतम इत्यादि लोग शामिल रहे।