दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खोरीबाड़ी (सिलीगुड़ी ) । इंडो – नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र इन दिनों चायनीज लहसुन, नेपाली सिगरेट, चायनीज नाशपाती व सेब, सुपाड़ी, मवेशी आदि की तस्करी का मुख्य द्वार बनता नजर आ रहा है । तस्कर इंडो – नेपाल सीमा से होकर विशेषकर चायनीज लहसुन की अवैध तस्करी करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं । वहीं इंडो -नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी 41वीं बटालियन के जवान तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही कर रही है ।
इंडो -नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी 41वीं बटालियन अंतर्गत मदनजोत कंपनी के जवान तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को दो अलग -अलग कार्रवाई की । पहली कार्रवाई के तहत नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही तीन कार्टून में कुल 1500 पैकेट नेपाली सिगरेट जब्त की गई । इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गई । वहीं दूसरी कार्रवाई के तहत 17 बैग में लगभग 300 कि ग्रा चायनीज लहसुन जब्त की गई । हालांकि कि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ।
एस एस बी द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद जब्त नेपाली सिगरेट, चायनीज लहसुन व बाइक अग्रिम कार्रवाई हेतु पानीटंकी कस्टम को सुपुर्द कर दी गई । जब्त समानों की अनुमानित क़ीमत लगभग 160000/ रूपये आँकी गई है ।