5.70 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
अररिया ।
जिले में आगामी 17 से 21 नवंबर तक संचालित होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो का टीका पिलाने के उद्देश्य से जिलेभर में शनिवार को सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स, बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को अभियान के महत्व के बारे में बताया गया।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मोईज सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस अभियान की अगुवाई करते हुए विभिन्न प्रमुख स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए। पीएचसी अररिया से निकाली गई जागरूकता रैली का नेतृत्व बीडीओ अररिया अनुराधा कुमारी ने किया। इस रैली में पीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार निराला, बीएचएम खतीब अहमद, बीसीएम डोली सिंह, यूनिसेफ के बीसीएम जय कुमार झा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना था।
टीकाकरण का लक्ष्य: 5.70 लाख बच्चे
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मोईज ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 5.70 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विशेष बूथ स्थापित किए गए हैं और डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी भी बच्चे को पोलियो से बचाव की खुराक से वंचित न रह जाए। इसके अलावा, मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी टीकाकर्मी तैनात किए गए हैं।
बीडीओ अररिया, अनुराधा कुमारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं, ताकि हर बच्चे को पोलियो से सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही, डॉ. पंकज कुमार निराला ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जाएगा और हर बच्चे तक पोलियो की खुराक पहुंचाई जाएगी।