श्री हनुमान प्रसाद इण्टर मीडिएट कालेज में मंगलवार को संस्कृत व शारीरिक शिक्षा की करायी गई परीक्षा
दैनिक समाज जागरण संवाददाता ज्ञान दास गुप्त
ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। स्थानीय बाजार स्थित श्री जयदुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज व रामपुर कला स्थित श्री हनुमान प्रसाद इण्टरमीडिएट में इन दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षा करवाई जा रही हैं।
मंगलवार 22अक्टूबर को श्री हनुमान प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज में पहली पाली में कक्षा -9से कक्षा -12तक संस्कृत विषय की परीक्षा करवाई गई। मंगलवार 22अक्टूबर को दूसरी पाली में सभी कक्षाओं की शारीरिक शिक्षा की परीक्षा करवाई जायेगी। उक्त जानकारी श्री हनुमान प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने दी है। प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों से परीक्षा संपन्न होने के पूर्व अक्टूबर तक का शिक्षण शुल्क व अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुल्क जमा करने को कहा है।