उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘संपन्न

दैनिक समाज जागरण , सराइकेला (झारखण्ड ) 21 जून 2023

खरसावाँ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कृष्णापुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है। महर्षि पतंजलि प्रणीत योग विश्व को भारत की देन है। संयुक्त राष्ट्र संघ से भारत के’अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का प्रस्ताव 11 दिसंबर 2014 को पूर्ण बहुमत से रिकॉर्ड न्यूनतम समय में पारित होने के बाद 2015 से प्रतिवर्ष 21 जून को यह दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी के निर्देशन में विद्यार्थियों व शिक्षक – शिक्षिकाओं ने प्रोटोकॉल आधारित योग प्रार्थना, चालन क्रियाएंँ,ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन त्रिकोणासन, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम- विलोम तथा भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया। तदुपरांत दैनिक जीवन में योग को आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर खिरोधर साहू, महादेव मुंडा, प्रभा कुमारी,कांति हाईबुरु सहित भारी संख्या में नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी मौजूद थे।