पेटीएम के शेयरों में पैसे लगाने से हो सकता है 60% तक का फायदा

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरी तिमाही के बाद से परोक्ष खर्चे में कमी लाने से कंपनी को मजबूती मिलेगी. पेटीएम भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी है.

नई दिल्ली: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) नई पीढ़ी की टेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स (One97 Communications) को लेकर पॉजिटीव बनी हुई है. यह कंपनी फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) का परिचालन करती है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस समय पेटीएम अपने मॉडल में बदलाव कर रही है. कंपनी किसी भी तरह का नुकसान झेलकर ग्रोथ हासिल करने के अपने बिजनेस मॉडल से एक स्तर की प्रॉफिटेबिलिटी की ओर शिफ्ट कर रही है.

जानिए ब्रोकरेज का क्या है कहना

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरी तिमाही के बाद से परोक्ष खर्चे में कमी लाने से कंपनी को मजबूती मिलेगी. पेटीएम भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी है. इस कंपनी के पास पेमेंट्स, कॉमर्स और फाइनेंशियल सर्विसेज में अपने अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में मोनेटाइजेशन के अधिक मौके हैं. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकर ने मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स में पहले के अनुमान से कम ग्रोथ, कमजोर लोन ग्रोथ और पेमेंट एमडीआर को लेकर प्रतिकूल रेग्युलेटरी जोखिम और डिजिटल लेंडिंग पर पाबंदियों को कंपनी के लिए बड़े जोखिम के तौर पर रेखांकित किया है.

पेटीएम ने सितंबर 2023 तक एडजस्टेड EBITDA प्रॉफिटेबिलिटी से जुड़े गाइडेंस को मेंटेन किया है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी के परोक्ष खर्चों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अधिकतर इंवेस्टर्स टार्गेट को लेकर बहुत अधिक आशान्वित नहीं हैं.

इस टार्गेट के साथ शेयर को खरीदने की सलाह

जेपी मॉर्गन ने Paytm के शेयर को 1000 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. यह कंपनी के शुक्रवार के निचले स्तर से 60 फीसदी के उछाल को दिखाता है.

पेटीएम ने नवंबर 2021 में 18,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मेगा आईपीओ लॉन्च किया था. यह प्राइमरी मार्केट में लॉन्च भारत का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 2,150 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था. लिस्टिंग के बाद से ही इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है.