शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स ऐसोसिएशन के कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे आईरा संगठन ने जनहित के मुद्दे व समाज मे हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर वार्ता की गई आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने संगठन के सभी पत्रकारो से कहा सभी साथी ईमानदारी व निडर होकर कार्य करे व संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करे आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन संगठन के जिला संयोजक शहजाद मलिक ने कहा कि पूरे प्रदेश मे आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन काम कर रहा है सभी पत्रकार साथी अपनी लेखनी द्वारा सच्चाई को समाज व शासन प्रशासन के सामने दिखाने का काम करे आईरा संगठन की एक समाज व शासन प्रशासन मे अपनी एक अच्छी छवि है और कोई भी ऐसा कार्य नही करेगे जिससे संगठन की छवि धूमिल हो बल्कि संगठन मे ऐसा कार्य करने का काम कररेगे जिससे आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन संगठन सभी के दिलो मे जगह बनाए और संगठन पर भरोसा करे ओर सभी पत्रकार साथी आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन संगठन मे जुड़ने का काम करे और कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले उसकी पूर्ण रूप से पुष्टि करे तभी खबर लगाएं आईरा संगठन मे साफ-सुथरी व अच्छी छवि के पत्रकार शामिल है पत्रकार कोई छोटा बड़ा नही होता पत्रकार सिर्फ पत्रकार है और किसी पत्रकार साथी पर उत्पीड़न होने पर उसका साथ दे चाहे वह किसी भी संगठन का क्यो ना हो
मीटिंग की अध्यक्षा अकरम उस्मानी व संचालन सूरज कुमार ने किया मीटिंग मे उपस्थित शहजाद मलिक, सरफराज, डॉ इकराम, मुशर्रफ अली , आसिफ अख्तर, सूरज कुमार, सपना वर्मा, नसरीन सेफी, नाजिया अंसारी, विनोद शर्मा अनुज शर्मा जीशान नजीबाबाद, गुल अफसा, अंसारी रामेंद्र कुमार शमीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे मीटिंग में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने बिजनौर के कस्बा मंडावर से पत्रकार राजकुमार के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया पत्रकार शहजाद मलिक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की पत्रकारिता जगत में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता व एक संघर्षशील कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार के रूप में जाने जाते थे उन्होंने हमेशा गरीब एवं मजलूमओ की आवाज बनकर पत्रकारिता क्षेत्र मे कार्य किया ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी मे दुख वहन करने की शक्ति प्रदान करे और उनकी आत्मा को शांति दे
- दक्षिण घाघीडीह पंचायत मंडप का हुआ उद्घाटनग्रामीण विकास की ओर एक मजबूत कदम: संजीव सरदार दैनिक समाज जागरण 19.05.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड स्थित दक्षिण घाघीडीह ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत मंडप का विधिवत उद्घाटन सोमवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह में…
- तिरिंग गांव में छऊ नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन, पारंपरिक कला को बढ़ावा देने की पहलदैनिक समाज जागरण 19.05.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिन शिव पूजा कमेटी के तत्वावधान में रविवार की रात छऊ नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरायकेला-खरसांवा के मारांगाहातु और आरंबा के छऊ नृत्य दलों ने…
- कदमटोला में नल-जल योजना के कार्य में घोर लापरवाही – नेशनल हाईवे पर फैली मिट्टी से युवक घायल, नियमों की अनदेखी से भविष्य में हो सकती है जानलेवाकदमटोला, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) – ग्राम पंचायत कदमटोला में ‘हर घर नल-जल योजना’ के तहत की जा रही खुदाई अब लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने से पहले मिट्टी निकाली जा रही है, लेकिन वह मिट्टी अनियंत्रित रूप से नेशनल हाईवे 78 के किनारे और कई स्थानों पर सड़क…
- इतनी रात में बाहर क्यों बैठे हो…’, इसी सवाल पर शहडोल में पुलिसकर्मियों और डॉक्टर के बीच हुआ विवादशहडोल। शहडोल जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक डॉक्टर को सोहागपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना शुक्रवार की आधी रात को 1.30 के बाद हुई है। डॉक्टर अपने घर के पास थे। इसी दौरान नाइट अगस्त करते हुए सोहागपुर थाने के एएसआई सुभवंत चतुर्वेदी और प्रधान रक्षक…
- लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानूनबालाघाट से पत्रकारों के हित में प्रारंभ हुई पत्रकार न्याय यात्रा , प्रदेश भर में लोकतंत्र का चौथे स्तंभ है असुरक्षित शहडोल। समाज में प्रशासन और कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास जागृत करने वाला एवं सदैव दूसरों के लिए न्याय की लड़ाई करने वाला लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाला पत्रकार होता है।आम जनता…