समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
जगतपुर पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के गठन में लगा धांधली का आरोप महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुल पति ने टीम गठित कर दिए जांच के आदेश वहीं शिकायत को संज्ञान में लेकर सहायक निबंधक फर्म्स रजिस्टर चीट्स वाराणसी द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति को नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें कि विद्यालय की सदस्य नारायणी प्रसाद सिंह तथा अन्य सदस्यों ने विद्यालय के प्रबंधक रामसागर सिंह पर आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय की नियमावली एवं सोसाइटी एक्ट 1860 के नियम का उल्लंघन करते हुए अपने सगे पुत्र तथा सगे भाई या अन्य रिश्तेदारों को प्रबंध समिति का आजीवन सदस्य बनाकर अपना बहुमत प्राप्त करने में भ्रष्टाचार किया है इसी प्रकार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध नारायण सिंह अपने सगे पुत्र तथा भतीजे एवं अन्य संबंधियों को प्रबंध समिति का गलत तरीके से आजीवन सदस्य बना दिया जिससे 2024_ 25 की साधारण सभा में इन दोनों द्वारा लगभग 25 सदस्य अपने संबंधियों को बना लिया जिसमें प्रबंध समिति के चुनाव में इनकी बहुमत बन गई और यही लोग निर्वाचित होते आ रहे हैं क्योंकि यह संस्था अनुदानित एवं शासकीय महाविद्यालय है जो सार्वजनिक संस्था है को अपना निजी संस्थान बना लिया शिकायत के आधार पर सहायक निबंधक फर्म्स रजिस्टर चिट्स वाराणसी द्वारा नोटिस जारी किया गया और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा जांच समिति गठित कर जांच के आदेश दिए है।