*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। 13 अगस्त 1965 को प्रभुपाद मात्र 40/- रूपये लेकर अपने गुरु श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर महाराज के निर्देशानुसार चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु एक समुद्री कार्गो जहाज से अमेरिका जा रहे थे, जहाँ उन्होंने यात्रा में ही 2 बार हृदय घात होने के कठिन संघर्ष के बाद बावड़ी नामक स्थान पर अपने रहने की व्यवस्था की, जहाँ अत्यन्त निम्न श्रेणी के लोग रहा करते थे। अमेरिका का युवा उस समय अत्यधिक व्यसनों से ग्रसित था, ऐसे समय में श्रील प्रभुपाद ने वहां के भटके हुए युवाओं को भगवत गीता एवं श्रीमद भागवत से आध्यात्मिक ज्ञान देकर उनके जीवन को सही दिशा दिखाई श्रील प्रभुपाद ने 11 माह के कठिन संघर्ष के उपरांत श्रावण मास कृष्ण पक्ष नवमी को अमेरिका मे इस्कॉन अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की स्थापना की गयी।

प्रभुपाद ने अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की स्थापना करके सम्पूर्ण विश्व मे भगवान कृष्ण की सर्वोच्चता को प्रमाणित किया, इनका उद्देश्य भगवान कृष्ण की भक्तिमयी सेवा का आस्वादन कराना था। श्रील प्रभुपाद के संघर्ष के कारण आज सम्पूर्ण विश्व मे भगवत भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित हो रही हैं l श्रील प्रभुपाद ने भक्ति योग द्वारा भगवान कृष्ण से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त किया और 10 वर्षो में ही उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के विश्व भर में 108 मंदिरों का निर्माण कराया।
- इलाज के लिए पैसे नहीं थे ,इसीलिए कानपुर के कैंसर रोगी ने की अस्पताल में आत्महत्या2 साल में इलाज में खर्च हो गए दो लाख से ज्यादा सुनील बाजपेईकानपुर। गरीबों के चलते कैंसर के इलाज में पैसों की बाधा ने एक युवक को अस्पताल में ही आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया ।उसने वहीं के वार्ड में मां की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वरूप नगर पुलिस ने…
- मेहरमा में प्रधानमंत्री ग्राम आवास प्लस के सर्वे की हुई जांचसमाज जागरण मनोज कुमारसाहगोड्डा मेहरमा उपायुक्त जीशान कमर द्वारा गठित जिला स्तरीय पांच सदस्यीय जांच दल ने प्रखंड के पांच पंचायतों का प्रधानमंत्री ग्राम आवास प्लस को लेकर किए गए सर्वे की जांच की। साथ ही छूटे हुए लोगों का सर्वे भी किया। इसमें सिमानपुर, छोटा बड़ा मानगढ़, माल प्रतापपुर, मधूरा तथा सुरनी पंचायत के…
- ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस: ग्रामीणों की दहलीज़ पर दस्तक देती स्वास्थ्य सेवाएंवीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।21 मई। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने और समुदाय को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण के प्रति जागरूक करने की दिशा में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) एक कारगर पहल बनकर उभरा है। यह दिवस न केवल एक आयोजन है, बल्कि यह गांव के हर वर्ग…
- रोहनिया में दो पेयजल योजनाओं का एम एल सी ने किया उद्घाटनसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।जल जीवन मिशन के तहत आराजीलाइन ब्लॉक की दो पेयजल योजनाओं ढोलापुर और महावन का बुधवार को एमएलसी हँसराज विश्वकर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नल से जल लेकर पानी की गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। ढोलापुर योजना से 1898 व…
- कमरे में मिला दुर्गंध युक्त नर्सिंग कालेज के टीचर की लाश मामला संदिग्ध पुलिस जांच में जुटीसमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे के समीप एस ए एस नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत टीचर विष्णु कुरूप की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मकान मालिक को कमरे से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। मृतक विष्णु कुरुप (36) मूल रूप…