
समाज जागरण
संवाददाता फहीम अहमद सकलैनी
मुबारकबाद के हकदार है मुसलमान _मौलाना तौकीर रज़ा खान
बरेली,आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा के नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मुसलमानों में ज़बरदस्त नाराज़गी और गुस्सा है जगह जगह इस गुस्से का इज़हार करने लोग सड़कों पर उतर रहे है अफसोस की बात अभी तक नुपुर शर्मा को गिरफ्तार नही किया गया हम एक बार फिर मांग करते हैं कि नुपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए
मौलाना ने कहा कि बरेली अहले सुन्नत का मरकज़ है देश दुनियां की नज़रे बरेली पर लगी है लोग चाहते हैं के नबी ए करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ़ आवाज़ उठे बरेली की आवाम में भी बैचेनी है इस सम्बंध में हम ने 10 जून को विरोध प्रदर्शन का एलान करने के बाद दूसरे समुदाय के गंगा स्नान को देखते हुए तारीख को आगे बड़ा दिया था 17 जून को पुलिस /प्रशासन से सहयोग के आधार पर तारीख को फिर बदलना पड़ा
हम शुक्र गुजार है सभी मुसलमानों के दो बार तारीख़ बदलने के बाद भी उन्हों ने सब्र पेश किया हमारी अपील पर नमाज़ ए जुमा अदा कर बिना किसी प्रदर्शन के अपने अपने घरों को वापस लौट गए
मौलाना ने कहा 19जून इतवार को बाद नमाज़ ए जोहर 2बजे बाद से इस्लामिया ग्राउंड में नामूस ए रिसालत पर यौमे दुरूद होगा सरकार ए दो आलम से मुहब्बत हर पल हर लम्हा हमारे दिलों में है इस लिए मुहब्बत के इज़हार के लिए दिन कोई मायने नहीं रखता लिहाज़ा इतवार को नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के साथ साथ मुल्क में अमन ओ अमान,हुक्मरान को अक्ल ए सलीम,मुल्क में नफरतों के खात्मे ,मुल्क की तरक्की के लिए दुआ के बाद महामहिम को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा लिहाज़ा
एक बार फिर आप सभी से गुजारिश है नबी ए करीम सल्ललाहो अलैहे वसल्लम से मुहब्बत अकीदत का नज़राना पेश करने आए तो बिना किसी नारे के खामोशी से दुरूद शरीफ़ पड़ते हुए चले पुर अमन्न तरीके से आए और उसी तरह वापस जाए
आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इस्लामिया ग्राउंड की परमीशन हो गई है प्रोग्राम ,19 जून इतवार को बाद नमाज़ ए जोहर 2 बजे बाद शुरू होगा साथ ही किसी जानकारी या समस्या के लिए डॉक्टर नफीस खान और नदीम खान से संपर्क स्थापित किया जा सकता है