चंबल‌ पहुंच मार्ग में दलदल से स्टीमर तक पहुंचना हुआ मुश्किल

पिनाहट। पिनाहट चंबल नदी घाट के पहुंच मार्ग पर बारिस के हुए कीचड़ व‌ दलदल से यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पिनाहट चंबल नदी घाट पर कीचड़ व दलदल बन चुका है। जिसे आता का मन कर ले मैं भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां से मध्य प्रदेश की ओर आवागमन करने के लिए पैंटून पुल के हटने के बाद लोगों को स्टीमर के द्वारा आवागमन कराया जा रहा है। शनिवार को दिनभर यहां से निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। लोग गिरते गिरते स्टीमर तक पहुंचते रहे।‌वही स्टीमर भी पानी में होने के कारण लोगों को पानी में चलकर स्टीमर तक पहुंचना पड रहा है। जिससे लोग भारी परेशान भी होते‌ रहे।