जान दे देंगे लेकिन रोड बंद नहीं होने देंगे
आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


बोले: रोड बंद करने से पहले तलवंडी राणा माईनर से एयरपोर्ट की दीवार के साथ कम दूरी रोड बनाओ
परिवहन सुविधाओं से हो गए हैं महरुम
हिसार से उकलाना, नरवाना, टोहाना व चंडीगढ़ का बढ़ेगा कम से कम बीस रुपये किराया
हरियाणा /हिसार( राजेश सलूजा ) एयरपोर्ट के विस्तार में अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही हिसार – चंडीगढ़ मार्ग पर पडऩे वाले गांवों व कस्बों के लोगों का जी का जंजाल बन गई है। अधिकारी इस कदर लापरवाह है कि वे इन गांवों व कस्बों को रास्ता बनाने की बजाय अपने आप व्यवस्था करने का सुझाव दे रहे हैं। यदि अधिकारियों के प्लान की बात करे तो हिसार से चंडीगढ़ की दूरी लगभग बीस किलोमीटर बढ़ जाएगी। साथ ही डेढ़ दर्जन से अधिक गांव जिला मुख्यालय से सीधे रूप से कट जाएंगे। इस मामले में प्रशासन द्वारा बगैर वैकल्पिक मार्ग दिए, रोड़ बंद करने से नाराज एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने सीधे तौर पर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि रोड बंद करने से पहले तलवंडी राणा माइनर से एयरपोर्ट की दीवार के साथ कम दूरी का स्थाई रोड देने से पहले यदि रोड बंद किया तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।
————
आधा दर्जन गांवों में नहीं खुली दुकानें, स्कूल एवं अन्य संस्थान:
जिला प्रशासन की मनमानी से परेशान आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसी भी प्रकार की दुकाने नहीं खुली। तलवंडी राणा, जुगलान, धिकताना, धान्सू, बुगाणा एवं खेड़ी बर्की में वीरवार को अपनी दुकाने, स्कूल एवं सभी प्रकार के संस्थान बंद रखे। इस दौरान दूध तक की छुट्टी रही। इन गांवों के लोगों का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए, बिना स्थाई रोड़ दिए यदि उनका रास्ता रोका गया तो वो इसका हर हाल में ओर हर कीमत पर विरोध करेंगे।
———–
हर घर से एक सदस्य:
तलवंडी राणा के सभी लोगों ने राजनीति व सभी विवादों को दर किनारे करते हुए प्रत्येक घर से एक व्यक्ति इस धरने पर भेजने का निर्णय लिया गया। वीरवार से मामले के समाधान न होने तक प्रत्येक घर से एक सदस्य धरने पर बैठेगा।
————-
किसान यूनियन से मांगा सहयोग:-
तलवंडी राणा माईनर से एयरपोर्ट की दीवार के साथ कम दूरी रोड बनवाने लिए एवं इस संघर्ष को लंबा चलाने के लिए ग्रामीणों ने शुक्रवार से किसान यूनियन एवं दूसरे संगठनों से सहयोग मांगा है। ग्रामीणों के अनुसार इस मामले में ग्रामीणों का एक दल अलग-अलग सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से मिलेगा।
————-
किस क्षेत्र की बढ़ी कितनी दूरी
तलवंडी राणा – 8 किलोमीटर : 30 किलोमीटर मीटर
जुगलान – 12 किलोमीटर: 32 किलोमीटर
धान्सू – 9 किलोमीटर : 27 किलोमीटर
धिकताना – 15 : 38 किलोमीटर
बहबलपुर – 15 किलोमीटर: 38 किलोमीटर
खेड़ी बर्की – 20 किलोमीटर: 44 किलोमीटर
बुगाना – 20 किलोमीटर: 44 किलोमीटर
राजली – 21 किलोमीटर: 45 किलोमीटर
ढाणी गारण – 27 किलोमीटर: 49 किलोमीटर
ढाणी खानबहादुर – 29 किलोमीटर: 51 किलोमीटर
बरवाला – 29 किलोमीटर: 52 किलोमीटर
उकलाना – 60 किलोमीटर : 82 किलोमीटर
नरवाना- 76 किलोमीटर: 98 किलोमीटर
चण्डीगढ़- 246 किलोमीटर: 268 किलोमीटर
————
जेजेपी एवं बीजेपी का करेंगे विरोध
इस दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि गठबंधन सरकार ने उनके साथ सहयोग नहीं किया तो आने वाले दिनों में सरकार में शामिल बीजेपी एवं जजपा के विधायकों एवं नेताओं का सार्वजनिक रूप से विरोध किया जाएगा। इनमें वोट या सहयोग तो देना दूर पानी तक नहीं पिलाया जाएगा। गांव के प्रत्येक घर के बाहर लिखा जाएगा कि यहां घर में कुत्ता तो प्रवेश कर सकता है, मगर जेजेपी एवं बीजेपी के नेताओं का प्रवेश करना मना है।
————
सरकारी जमीन पर क्यों बन रही सडक़
इस मुद्दे में सब से बड़ी बात यह है कि एयरपोर्ट के साथ-साथ होते हुए राणा माईनर नहर के पास रोड बनाने में सरकार गुरेज क्यो कर रही है। कमाल की बात यह है कि इसमें एक इंच जमीन भी एक्वायर नहीं करनी। साथ ही इससे सरकार को अरबों का लाभ भी होगा। एयरपोर्ट के साथ-साथ होते हुए राणा माईनर नहर के पास रोड बन जाता है तो इससे गांव तलवंडी राणा से लेकर बरवाला शहर जाने वाले लोगों का सीधा लाभ होगा। साथ ही धांसू गांव की दूरी भी पहले से घट जाएगी। इसके अलावा लोगों पर बसों व दूसरी सेवाओं के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा।