जादूगोड़ा थाना में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक*


भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील

कोई भी समस्या हो तो पुलिस को बताएं,समाधान निकाला जाएगा:डीएसपी


दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),23जून 2023:-

जादूगोड़ा थाना प्रांगण में 22/6/2023 गुरुवार को मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के संचालन में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ । जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपील की गई। जिसमें डीएसपी ने बैठक में आए शांति समिति के सदस्यों से उनकी समस्याओं को जाना। डीएसपी ने बताया कि अगर कोई भी समस्या हो तो अभी हम लोगों को बताएं हमलोग उसका समाधान करेंगे। वहीं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में कभी भी
किसी भी पर्व त्योहार में कोई घटना दुर्घटना आज तक नहीं हुई है। जिसमें पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करने की जरूरत ही नही पड़ा है । जादूगोड़ा में कोई भी पर्व भाईचारे के साथ मनाई जाती है।सदस्यों ने बताया कि इस पर्व में किसी तरह का कोई जुलूस, अखाड़ा नहीं निकलती है।घर पर ही इस पर्व को हमलोग शांतिपूर्ण
तरीके से मनाते हैं। शांति समिति की बैठक में सदस्यों का कम उपस्थिति होना जो चिंता का विषय है। सदस्यों का कहना है कि सही सही से सूचना/जानकारी के अभाव में बैठक में शामिल नहीं हो पाते हैं। इससे पहले शांति समिति की बैठक में भारी
संख्या में लोग शामिल होते थे लेकिन अब सदस्यों का कुर्सी खाली होने से चिंता के विषय . मौके पर पोटका सीओ इम्तियाज अहमद, पोटका बीडीओ, जादूगोड़ा
सर्किल इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, टिकी मुखी, राजेश कुमार, दीपाली मंडल, माटिगोड़ा मुखिया बॉबी मार्डी, सुसेन कालिंदी आदि लोग मौजूद थे।