जामताड़ा फतेहपुर प्रखंड के जोरडीहा गांव में बुधवार को जगाधत्री पूजा ससमय पूर्वक संपन्न

दैनिक समाज जागरण विपुल गोस्वामी जामताड़ा फतेहपुर प्रखंड के जोरडीहा गांव में बुधवार को जगाधत्री पूजा ससमय पूर्वक संपन्न हो गया । जगाधत्री पूजा का विस्तृत रूपरेखा इस प्रकार है कि ढोल झाझर शंख ध्वनि के बीच पुरोहित के दिशा अनुसार पुजारी द्वारा कलश लेकर तालपोखर में विधि विधान को अनुसरण मन्त्र उच्चारण करते हुए जलाशय मे कलश में पानी भरकर हर्ष उल्लास जय धनी के बीच शीतल पंखा एवं छतरी के बीचोबीच बड़ी सावधानी पूर्वक लाकर मंदिर में स्थापन किया जाता है। शुरू हो जाता है पूजा पाठ पुरोहित की परिपाटी और पुजारी का अनुसरण करके वैदिक पूजा पद्धति को आधार मानकर अध्याशक्ति जगद्धात्री का पूजा अर्चना नवमी दशमी की पूजा से पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया था। पूजा अर्चना अध्याशक्ति महामाया जगद्धात्री का आसुरी शक्ति का विनाश एवं धर्म को स्थापन करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य में से एक है ।विश्व को संतुलित कर महामानव को परित्राण कर शांति समृद्धि धार्मिक वातावरण को प्रतिष्ठित करना आध्या शक्ति जगत धात्री माता स्वरुपणी है