*
निर्देशक नन्द किशोर आर्य विशेष योगदान जेपी पैलेस अवधेश गुप्ता
*समाज जागरण/ब्यूरो प्रभाकर गीता त्रिपाठी*
निघासन खीरी — नगर पंचायत निघासन क्षेत्र में आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिन्दी वेब सीरीज जहर एक प्रगति की सूटिंग मुहूर्त के साथ निर्देशक नन्द किशोर आर्य द्वारा नारीयल फोड़कर शुभारंभ किया गया उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी कहानी पर आधारित सूटिंग है जो समाज में एक नया संदेश पहुंचाने का काम करेगी साथ ही यह भी बताया की निघासन क्षेत्र में अभी तक कई फिल्में और वेबसिरीज बनाती जा चुकी है जिससे निर्देशक नन्द किशोर आर्य कई भोजपुरी फीचर फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है और खुद के निर्देशन में की हिन्दी वेब सीरीज व शाॅर्ट फिल्म बनाई जा चुकी है लेकिन इस फिल्म के निर्माता आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस है जिससे विशेष योगदान जेपी पैलेस प्रोपराइटर अवधेश गुप्ता (निघासन) का रहा है और साथ ही कैमरा मैन विवेक सागर, मुख्य एक्टर रामनरेश एवं आशीष राजा,साथ ही राजू कश्यप, साजिद,अमन कुमार, फीमेल में नीलम तिवारी, खुशी गोपाल, काजल खान, आदि है निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी, अभिनेता निर्माता राजेश शुक्ला,जय गुप्ता, इरफान भाई आदि और साथ ही दर्शक विजय कुमार, कमलेश शर्मा,अजय कुमार, संजीव, सलिल वर्मा,कमल, सागर,ललित कुमार, महेश कुमार, अर्जुन, दामोदर, मनोज कुमार,गौतम, हीरा लाल, आदि अनेक व्यक्ति और महिलाएं भी इस सूटिंग का आनंद लेते हुए नजर आये दर्शकों ने भी रोल लिया जिसे पूरे मन के साथ अदा भी किया जिसकी वाहवाही खूब बटोरी यह सूटिंग करीब एक सप्ताह तक चलेगी जिसमें नये नये रोल देखने को भी मिलेंगे ऐसा फिल्म के निर्देशक नन्द किशोर आर्या ने जानकारी दी