जिला पदाधिकारी अरवल के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन।

जिला ब्यूरो अरवल
मृत्युंजय कुमार

अरवल :- अरवल से सुश्री जे प्रियदर्शनी जिला पदाधिकारी अरवल के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी कार्यालय वेशम में आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में 35 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे भूमि विवाद, राजस्व, अतिक्रमण, मारपीट आवास योजना, आपूर्ति कृषि,मनरेगा लघु सिंचाई तथा नल जल योजना आदि विभागों से संबंधित आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अरवल प्रखंड के रोजा पर ग्राम निवासी जनता दरबार गुहार लगाई कि मेरी मिट्टी का मकान था जो आंधी तूफान में गिर गया है, आवास योजना के तहत मकान बनवाने की कृपा की जाए। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा अपरसमाहर्ता,अरवल को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वंशी प्रखंड स्थित तुर्क तेलपा ग्राम के ग्रामीण जनता द्वारा अपने फरियाद में कहा कि हमारे गांव में नल जल योजना के तहत हर घर में नल का जल नहीं मिल पा रहा है, कृप्या कर पानी सप्लाई कराया जाए, इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
कुर्था थाना के गोकुलपुर ग्राम के शांति देवी ने अपनेफरियाद में कहा कि मेरा पुत्र राहुल कुमार पढ़ने के लिए रूम खोजने के लिए गया गया था पर अब तक नहीं लौटा। मेरे गांव के हीं अर्जुन यादव बगैरा रास्ते में ही मेरे पुत्र को अपहरण कर लापता किए हुए हैं, मेरे पुत्र को बरामद कराते हुए कानूनी कारवाई की जाए। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। करपी प्रखंड स्थित ग्राम अईयारा के अंजनी कुमार द्वारा आरोप लगाया गया कि मनरेगा योजना के द्वारा पईन उड़ाही के नाम पर काफी अनियमितता बरती गई है और सरकारी राशि का गबन किया गया है, इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशक डीआरडीए अरवल त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक की शिकायत एवं समस्याओं को निष्पादन समय पर सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया गया।