जंगलराज: मुखिया पति से फोन पर मांगा 5 लाख रंगदारी, नहीं देने पर जान मारने की भी नसीहत*

*


दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो उमाकांत साह की रिपोर्ट

बांका/चांदन/प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धनुवसार पंचायत के मुखिया बिंदु भारती के पति पुर्व पंचायत समिति भोला यादव ने सुइया थाना में फोन पर रंगदारी व जान मारने की धमकी को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई एवं सुरक्षा करने की गुहार लगाया है,पिड़ित मुखिया पति भोला यादव ने लिखित आवेदन में बताया है कि गुरुवार 13 अक्टुबर 2022 को मोबाइल नंबर 62 00139552 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा₹500000 रंगदारी की मांग की है। रंगदारी मांगने वाले अपना खाता संख्या 15133211040578 दिन के अंदर8 भेज देने की बात कही है। साथ ही मांग की गई रुपए नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गईं है। उन्होंने यह भी बताया है कि तुम्हें जान मारने के लिए ₹300000 सुपारी मिल चुकी है।
जिसे लेकर रंगदारी का फोन आने के बाद मुखिया पति भोला यादव तनाव में आ कर सुरक्षा की दृष्टि से सुइया थाना, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन को लिखित आवेदन में उपरोक्त अज्ञात मोबाइल नंबर एवं खाताधारक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बता दें कि भोला यादव धनुवसार पंचायत के मुखिया पति के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। धमकी देने की घटना से मुखिया बिंदु भारती एवं पति भोला यादव आदि परिजन दहशत में आकर असुरक्षित महसूस कह रहा है। विदित हो कि जिले में दिन-ब-दिन अपराध की ग्राफ तेजी से फेल रहा है।कुछ ही महीनों जिले के जमदाहा पंचायत के मुखिया को अपराधियों ने सरेआम हॉट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि बांका प्रशासन इस तरह की घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ कर जेल के सलाखों में कई अपराधियों को कैद कर रखा है। बावजूद इस तरह की घटना से जनप्रतिनिधि दहशत में है। और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इधर सुईया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त आवेदन पर टीम गठित कर उपरोक्त मोबाइल नंबर का जांच कर आरोपी तक पहुंचने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी तक पहुंचने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।