सालासर बालाजी व खाटूश्याम धाम दर्शनार्थ बस तीर्थ यात्रा रवाना


भारतीय संस्कृति को जीवित रखना जरूरी: संगीता शर्मा एडवोकेट

मन्नू पराशर दैनिक समाज जागरण पंजाब चीफ़ ब्यूरो

जैतो,9 जून : जानी-मानी समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद् इकाई जैतो की ओर से आम जनता को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सालासर बालाजी धाम व खाटूश्याम धाम दर्शनार्थ के लिए ए.सी.बस भारत विकास परिषद् इकाई जैतो के प्रधान उमाशंकर शर्मा एडवोकेट व भारत विकास परिषद युवा विंग के अध्यक्ष गगन सिंगला गीजीवाला के नेतृत्व में समाज सेवी व युवा व्यापारी परिषद सचिव मुकेश बांसल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद राज़ कोआर्डिनेटर संगीता शर्मा एडवोकेट, मुकेश बांसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन रिंकू बिंदल,भरत बांसल, परिषद स्टेट सदस्य रूलिया राम सिंगला, सुरेन्द्र कुमार गर्ग पूर्व आर.ए., भारत विकास परिषद के स्टेट सदस्य राजीव गोयल बिट्टू बादल, मेजर सिंह, रमेश मोंगा, मोहन लाल जिंदल,कुलबीर सिंह संधू, प्रवीण कांसल सहित अनेक भारत विकास परिषद के सदस्य व महिला सदस्यों के साथ शहर के क‌ई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत विकास परिषद पंजाब कोआर्डिनेटर संगीता शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भारत विकास परिषद् द्वारा मानवता की सेवा के लिए समय- समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा परिषद भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए त्यौहार व व्रत आदि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें आम जनता को आमंत्रित किया जाता हैं ताकि वह भारतीय संस्कृति को भूल नहीं पाएं। एडवोकेट संगीता शर्मा ने कहा कि वैसे तो भारतीय संस्कृति त्यौहारों को मनाने में समूह भारत विकास परिषद सदस्य पूरा सहयोग देते हैं लेकिन इसमें अहम भूमिका महिलाओं की होती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवानी चाहिए इसके साथ बच्चों अच्छे संस्कार और संस्कृति संस्कृति के बारे में जानकारी देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि यदि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो वह नशा मुक्ति से दूर रहेंगे और जो आजकल युवा पीढ़ी अपने माता-पिता से दूर होते जा रहे हैं अच्छे संस्कार उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सीनियर सदस्य मोहन लाल जिंदल ने तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष ठंडे-मीठे जल की सेवा की। भारत विकास परिषद के रिंकू बिंदल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर महीने लोगों को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शनार्थ के लिए लेकर जाया जाए।भारत विकास परिषद इकाई जैतो के सचिव मुकेश बांसल ने बस को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सालासर बालाजी धाम व खाटूश्याम धाम दर्शनार्थ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व अन्य।