जांजी में हर घर पहुंचेगा पानी डॉ. बांधी ने किया भूमिपुजन



करोड़ो की लागत से बनेंगे पानी टंकी एवं पाइप लाइन

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

सीपत। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत जाँजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णामूर्ति बांधी ने जाँजी स्थित गौठान के पास 194.12 की लागत से बनने वाले पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तार कार्य का सोमवार को भूमि पूजन किया

भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल, जनपद अध्यक्ष मस्तूरी रामनारायण राठौर व जनपद सदस्य गोपी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवरात्र पर्व के अष्टम दिवस पर मां काली मंदिर जाँजी में पूजा अर्चना कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा नारियल तोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री मोदी जी की उस सोच को प्रदर्शित करता है, कि एक आम नागरिक का जीवन स्तर कैसा होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास देकर, गैस कनेक्शन देकर, घर-घर पानी पहुंचा कर ठीक उसी प्रकार काम कर रहे है। जिस प्रकार भगीरथ ने पृथ्वी पर गंगा को लाकर किया था। मोदी जी का यह भगीरथ प्रयास ही है कि आज देश के हर व्यक्ति को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल ने अपने उद्बोधन में बताया कि 2014 में जब से नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी हैं। तब से गाँव गरीब और किसान की चिंता की जा रही हैं और उनके हित में काम किया जा रहा हैं। गांव, गरीब और किसान के हित में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर सभी को सुदृढ़ बनाया जा रहा हैं। उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में सरपंच शिवनाथ रोहिदास उपसरपंच चेतन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, यदु राम साहू, ईमान लाल साहू, शिव साहू, आर. बी सिंह ठाकुर, जगदीश सिंह, पुरषोत्तम राजपूत, शिव यादव, पुष्पराज क्षत्रिय, प्रदीप यादव, दीपक शर्मा, हरिकेश गुप्ता, मदनलाल कुर्रे, लोरिक राम, उमेश साँवले, आकाश भोई, शेखर भोई, मनोज घृतलहरे, विवेक बंजारे, कपिल यादव, संदीप क्षत्रिय व राजेश्वरी मिरी सहित ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मस्तूरी विधायक ने पीएचई अधिकारी को लगाई फटकार

जल जीवन मिशन के कार्यों में कोताही को लेकर मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कार्यक्रम में उपस्थित पीएचई अधिकारी को फटकार जम कर फटकार लगाई और अधूरा काम कर छोड़ने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश विभागीय अधिकारीयों दिए साथ ही ऐसे ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।