व्यवहार न्यायालय खोले जाने की काफी दिनों से मांग को लेकर मस्तुरीबूथ चलो अभियान में शामिल होने पहुँचे मंत्री मोहम्मद अकबर से जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत ने दिया लिखित आवेदन

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तुरी । बिलासपुर जिला के मस्तुरी तहसील मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय खोले जाने की काफी दिनों से मांग उठ रही है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता एवं आम जनता भी मस्तुरी में व्यवहार न्यायालय चाहती हैं लेकिन उसके बाद भी आज तक मस्तुरी में व्यवहार न्यायालय नहीं खुल पाया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आज जनता के अनुसार मस्तुरी तहसील की भौगोलिक स्थिति एवं विशालता को देखते हुए तथा आम जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय की व्यवस्था के लिए मस्तुरी में व्यवहार न्यायालय को खोला जाना आवश्यक प्रतीत होता है। बूथ चलो अभियान के तहत आज मस्तुरी के सहारा परिसर मे श्री मोहम्मद अकबर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग के आगमन पर जनपद पंचायत मस्तुरी सभापति सहकारिता एवं उद्योग समिति दामोदर कांत ने लेटर पेड के माध्यम लिखित मे मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक की दृष्टि एवं जनसंख्या की दृष्टि से व्यापक बड़ा क्षेत्र है इस लिहास से मस्तुरी में जिला व्यवहार न्यायालय की मांग को लेकर मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को अवगत कराया हैं मस्तुरी विधानसभा सुविधा की दृष्टि कोण से आम मतदाता भाई बहनों को मस्तुरी व्यवहार न्यायालय खुलने से जनहित मे सुविधा प्रदान होगी