जनपद पंचायत सी ई ओ ने ली जनपद पंचायत सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी व राजिव युवा मितान क्लब के सदस्यों की बैठक,, चुनाव में निष्पक्ष मतदान सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश



समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तूरी।छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली के दिन से प्रारंभ होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल, जानवरों का रोका छेका, गौठान में पूजा पाठ व आगामी दिनों होने वाली चुनाव में निष्पक्ष मतदान सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनपद पंचायत जनपद सभा कक्ष में सीईओ कुमार सिंह लहरें ने जनपद पंचायत सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी व राजिव युवा मितान क्लब के सदस्यों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने,खेल प्रतिभाओं को निखारने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल 2023-24 का आयोजन आगामी 17 जुलाई हरेली त्योहार के दिन से प्रारंभ होगी। 6 चरणों में आयोजित होने वाली यह छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 16 प्रकार के खेलों को समिल किया गया है। जिसमें गिल्ली डंडा,पिठठूल राखली, लगंडी दौड़, कबड्ड़ी, खो-खो, रस्साकशी ,बाटी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़,भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद व कुश्ती सामिल है। खेलों का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब करेंगे जिसके मानिटरिंग के लिए पंचायत के सरपंच सचिव सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।यह छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल अलग-अलग 6 चरणों में 27 सितंबर तक होगा। ओलंपिक खेल में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पुरस्कार बतौर प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते सीईओ कुमार सिंह लहरें ने विकासखंड के समस्त पंचायत के सरपंच सचिव को जानवरों का रोका छेका करने और जिन पंचायतों में गौठान स्थापित है वहां हरेली त्योहार के दिन पूरा विधि-विधान से पूजा अर्चना करने निर्देशित किया।
मतदान के लिए दिलाया गया शपथ –छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों आयोजित होने वाली निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए शपथ दिलाया गया कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से बगैर प्रभावित हुए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर पंचायत निरीक्षक बीएल कुर्रे, करारोपण अधिकारी, प्राचार्य ,प्रधान पाठक, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, सदस्य ,सरपंच ,सचिव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।