जनपद स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम के तहत, क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया समापन

जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय खेल कूद एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 2025 के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बांधवगढ़ विधायक श्री शिवनारायण सिंह जी के मुख्यातिथ्य में व सरपंच संघ अध्यक्ष सोनू गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत करकेली के उपयंत्री, सचिव, सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, स्वच्छाग्राही व जनपद स्टाफ के खिलाड़ियों द्वारा आनंदपूर्वक खेल के प्रति अभिरुचि दिखाई गई। जिसके बाद फाइनल मैच जनपद करकेली इलेवन व जीआरएस किंग कोबरा के मध्य खेल गया, जिसमें टीम जनपद करकेली इलेवन ने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए जीत को हासिल किया और विजेता बनी।
जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि विधायक बांधवगढ़ – आदरणीय शिवनारायण सिंह जी व विशिष्ठ अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष – सोनू गुप्ता जी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा मां भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसके बाद जनपद स्टाफ करकेली द्वारा मुख्यातिथि जी को भगवान बुद्ध एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की अलौकिक प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विधायक महोदय द्वारा उद्बोधन देते हुए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें जीत और हार के परिणामों से परेशान नहीं होना है “क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, आज बाजी एक ने मारी है, तो निश्चित ही कल दूसरे की भी बारी आएगी” साथ ही मुख्यातिथि जी द्वारा इस खेल के व्यवस्थापक व सरपंच पठारी गोविंद प्रसाद गौतम जी की सराहना करते हुए कहा गया कि जिस निस्वार्थता के साथ पठारी में आपके द्वारा कार्य किया जा रहा है, निश्चित ही इससे समाज को नई दिशा मिलेगी।
जिसके बाद मुख्यातिथि, विशिष्ठ अतिथि व जनप्रतिधियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में व्यवस्थापक सरपंच पठारी – गोविंद प्रसाद गौतम जी, कार्यक्रम संचालक – मनोज कुमार मानव जी (बीसी एसबीएम), जितेंद्र निगम जी (जनपद ऑपरेटर) सहित समस्त जनपद स्टाफ, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्रीगण, स्वच्छाग्राही व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply