दैनिक समाज जागरण, अविनाश कुमार, जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार
4 मार्च से औरंगाबाद जिला के सभी प्रखंडो में “बहुजन जनसंवाद यात्रा ” का आयोजन भीम आर्मी एव आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से शामिल रहेंगे भीम जिला अध्यक्ष करण पासवान, जिला प्रभारी मनीष अबेड़कर करण रेड्डी जिला उपाध्यक्ष जिला मिडिया प्रभारी रमेश पासवान जिला सचिव विशाल कुमार दिवाकर पासवान दीपक सूर्या विकाश पासवान रविंदर कुमार ये सभी क्रांतिकारी पदाधिकारीगण औरंगाबाद जिले के प्रत्येक गांव, टोलों में जाकर समाज के हक, अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे तथा पूरे जिले में दलित समाज के ऊपर हो रहे शोषण और अत्याचार के बारे में बतायेगे साथ ही आगमी लोक सभा एव बिधानसभा चुनाव पर बहुजन समाज के छात्र युवा दलित माता बहनो एव समाज के बुद्धजीवियों से संवाद किया जायेगा!