पटना के दानापुर में बंद घर से नगदी सहित तीन लाख के गहने की चोरी

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के दानापुर थाना अंतर्गत सुल्तानपुर इलाके में बेखौफ चोरों ने बंद घर से करीब तीन लाख रुपये के गहनों के साथ 90 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित वरुण कुमार के घर में घटी। वरुण अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए 17 नवंबर को नालंदा गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद ट्रेन की देरी होने के कारण दंपति अगले दिन 18 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे घर लौटे। जब वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर दाखिल होने पर उन्हें सारा सामान बिखरा हुआ दिखा। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के सभी कमरों के ताले तोड़ दिए थे। घर के अंदर रखी गोदरेज अलमारी को भी चोरों ने तोड़ दिया, जिसमें रखे तीन लाख रुपये के जेवर और 90 हजार रुपये नकद गायब थे। चोरी की इस घटना में चोरों ने न केवल कीमती सामान चुराए बल्कि घर के अंदर आराम से बिस्कुट और ब्रेड भी खाए। यह चोरों के बेखौफ अंदाज को दर्शाता है। घर के मालिक वरुण कुमार ने बताया कि चोरों ने पूरे घर को तसल्ली से खंगाला, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे घटना को अंजाम देने में बिल्कुल भी डर महसूस नहीं कर रहे थे। जब वरुण कुमार ने घटना की सूचना सुल्तानपुर पुलिस चौकी को दी तो वहां मौजूद अधिकारी ने उन्हें डायल 112 को कॉल करने की सलाह दी। पुलिस चौकी के अधिकारी मौके पर जाने की जहमत तक नहीं उठाए। इसके बाद वरुण ने डायल 112 की टीम को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच के बाद चली गई। इस घटना के बाद से पुलिस की सुस्त कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वही आसपास के लोगो ने पुलिस की लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। वही वरुण कुमार ने दानापुर थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी का पता नहीं चल सका है।
वही पुलिस का कहना है कि चोरी के इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply