झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर लाया गया रांची*

*विधानसभा में किया जा रहा है अंतिम दर्शन, 4:30 बजे भंडारीदह में अंतिम संस्कार*


संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 07 अप्रैल 2023:-
दिवंगत मंत्री जगरनाथ का पार्थिव शरीर सुबह करीब 7:30 बजे चेन्नई से रांची लाया गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री व विधायक उपस्थित थे. एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को विधानसभा लाया गया है. जहां पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. एयरपोर्ट से विधानसभा के बीच उनके समर्थकों की भीड़ देखी गई. विधानसभा में मंत्री व विधायक एक-एक कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा के बाद उनके पार्थिव शरीर को हरमू (रांची) स्थित पार्टी कार्यालय लाया जाएगा. यहां से पैतृक गांव भंडारीदह ले जाया जाएगा.दिवंगत कैबिनेट मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ आज ही अपराहन 4:30 बजे बोकारो के भंडारीदह में किया जाएगा. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने बोकारो जिला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहां है कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें.

*मंत्री, विधायक व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि*

विधानसभा परिसर में मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत विभिन्न नेताओं व अधिकारियों ने श्रद्धा के फूल आर्पित किए. यहां विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो, केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री चपई सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक प्रदीप यादव, राज्यसभा सदस्य महुआ मांजी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विधायक सरयू राय, दीपिका पांडे सिंह, स्टीफन मरांडी, सांसद विजय हांसदा समेत कई अन्य विधायक व पदाधिकारी उपस्थित थे.