झझवा झरना स्थित वैष्णवी दुर्गा पूजा मेला को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासनिक व्यवस्था रहा दुरुस्त*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका/बांका जिला अंतर्गत चांदन प्रखंड के आनन्दपुर ओ पी झझवा झरना पहाड़ अवस्थित वेष्णोवी दुर्गा पूजा को लगने वाली एकादशी मेला में गुरुवार 6 अक्टूबर को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना जाना और माता की पूजा अर्चना करने में लीन रहा।बता दें कि झझवा झरना दुर्गा पूजा आज से लगभग पचास साल पूर्व, पुर्व मुखिया सह पुजा समिति के अध्यक्ष सहेंदर दास के चाचा स्वर्गीय रामचंद्र दास जी के ओर से एक छोटा सा शिव मंदिर निर्माण किया गया था, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा यहां अनेकों देवी देवताओं का मंदिर बनाकर प्रखंड क्षेत्र का एक पर्यटक स्थल के रूप झझवा झरना के नाम से विख्यात कर दिया है ।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद झझवा झरना में साल में एक बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेला लगता है, लेकिन यहां के सुंदर एवं मनोरम दृश्य को देखने के लिए सालों भर दुर दुर के पर्यटक पहुंच कर यहां के झझवा पहाड़ के नीचे झरना नदी के बीच पत्थर से निकलती कल-कल छल छल की मिट्टी आवाजें को अपने केमरे में क़ैद कर यादगार बनाते हैं। यहां के वातावरण से आज भी लोग प्रभावित है,आज के दिन यहां खास दिन रहा, जहां विजयादशमी के मौके पर माता वैष्णवी दशहरा एकादशी तिथि को मेला आयोजन किया गया। मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मेले खुद मोर्चा संभाले रखा था और मेले के चहूं ओर दण्डाधिकारी को तैनात किया गया था, मेला में लगभग दर्जनों गांवों एवं बाजारों के श्रद्धालुओं ने मेला का आनंद उठाया।

यहां के मेला देखने वाले श्रद्धालुओं का भैरोगंज बाजार से झझवा झरना पहाड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।मेला में किसी प्रकार की दिक्कत को लेकर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के विधि व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया गया था। वहीं पुजा समिति के अध्यक्ष शैहेंद्र दास ने सरकार से झझवा झरना को पर्यटक स्थल बनाने की मांग कि है। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल बन जाने से इस क्षेत्र की लोगों का रोजगार करने का अवसर मिल जाएगा। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दास सचिव रमेश दास कोषाध्यक्ष विष्णु देवदास उपाध्यक्ष सुबोध यादव उप कोषाध्यक्ष प्रभु यादव सरपंच प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा राजेंद्र यादव नरेश यादव तूफान साह आशीष गुप्ता राजेश यादव मंटू पांडे पंकज पांडे के अलावा दर्जनों गणमान्य लोगों के मौजूदगी में बड़े ही धूमधाम से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर त्योहार मनाया।