जिलाधिकारी ने किए विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विविध कार्यक्रमों का उद्घाटन*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रेसीडेंट सह जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विश्व रेडक्रॉस सोसायटी के संस्थापक हेनरी दूनां के चित्र पर गांधी चोक स्थित पूरानी अस्पताल के कार्यालय में जिला अधिकारी श्री अंशुल कुमार, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई चेयरमैन प्रो विश्वजीत सिंह, जिला प्रबंध कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव , मयंक, सहित अन्य अधिकारी ने किए हेनरी दूनां के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि दिए।

उसके बाद सभी सदर अस्पताल जगतपुर गये। वहां पहुंच कर बाराहाट ,बौसी और रजौन के लायंस क्लब के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार और चेयरमैन प्रो विश्वजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी गण रक्तदाताओं को गुलाब पुष्प, रसगुल्ला इत्यादि खाने पीने की सामग्री देकर हिम्मत बढ़ाया और बधाई दी। जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने अस्पताल के सभी अलग-अलग वार्ड में पहुंचकर रोगी और चिकित्सकों को सेवा भाव से जन हित में कार्य करने का निर्देश दिया। रक्तदान शिविर में ग्यारह यूनिट महादान में जमा हुए और चार डोनर को रिजर्व रखा गया।साथ ही साथ अस्पताल से सटे पूर्व दिशा में महादलित टोला में जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने अपने हाथ से एक एक करके सभी छोटे बड़े बूढ़े जवान दर्ज़नो को भोजन सामग्री वितरण किए। मौके पर डीपीएम ब्रजेश कुमार ने जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किए। मौके पर अस्पताल में डॉक्टर उमर फारूक, डॉ लक्ष्मण पंडित, मैनेजर सुनील चौधरी, लायंस क्लब के शारदा, सोनू चौधरी, मनीष ,उज्जवल कपूर, राजीव लोचन मिश्रा, विवेक भास्कर ,आशुतोष सिंह, नीरज सिंह, ओम प्रकाश यादव, मुखिया नजौन दुर्रानी, सुरेश यादव, शंभू सिंह, राजाराम अग्रवाल, निप्पू पांडे, नीरज सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह कुष्ठ उन्मूलन विभाग, संजय कुमार सिंह सहित सभी अन्य गणमान्य मौजूद थे।