जिले का सर्वांगीन विकास हमारी प्राथमिकता – सत्यानन्द भोगता

मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी का प्रयास लाया रंग, जिले में सड़कों का फैल रहा जाल, चतरा लिख रहा समुचित विकास की कहानी


दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड) 28 दिसंबर 2023 :- जिले के विधायक एवं राज्य के युवा यशस्वी लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में राज्य के लोकप्रिय ऊर्जावान मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी का प्रयास रंग ला रहा है। माननीय मंत्री श्री भोगता जी के प्रयास से पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी कड़ी में आठ (08) सड़कों का निविदा निकाली जा चुकी है। जल्द ही सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। जिससे लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी। इन सभी आठ सड़कों को लगभग ग्यारह (11) करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

01. कुन्दा – कुन्दा ब्लॉक से मेधवाडीह होते दाड़ी तक पथ का सुदृढ़ीकरण (6.050 Km)

02. कान्हाचट्टी – करमा मोड़ से गड़िया रोड तक पथ का सुदृढ़ीकरण (4.200 Km)

03. कान्हाचट्टी – आर. ई. ओ रोड कैंडीनगर से मंगल उरांव के घर तक पथ का सुदृढ़ीकरण (1.550Km)

04. कान्हाचट्टी – डोडागढ़ा से कान्हाचट्टी रोड तक पथ का सुदृढ़ीकरण (2.550Km)

05. चतरा सदर – विराजपुर पथ से डमडोइया तक पथ का सुदृढ़ीकरण (3.000 Km)

06. चतरा सदर – ग्राम मरमदीरी मध्य विद्यालय कामता से पहरा तक पथ का सुदृढ़ीकरण (3.800Km)

07. चतरा सदर -ग्राम बधार में NH 99 से NH 100 (हफूवा) तक पथ का सुदृढ़ीकरण (2.500Km)

08. धरमपुर से तुनिनिया टांड तक पथ का सुदृढ़ीकरण (3.775 Km)