इस पुनित कार्य के लिए मुख्य मंत्री,कल्याण मंत्री और कौशल विकास मंत्री बधाई के पात्र — देव लाल यादव
दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड) 04 जनवरी 2024 :-चतरा विधान सभा के राजद विधायक सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपनी राजनीतिक क्षमता का अनूठा परिचय देते हुए अपने विभाग समेत पुरे जिला में विकास की नई गाथा लिख रहे हैं।मंत्री ने जिला के चहुमुखी विकास के लिए विपक्षी को मुद्दा विहीन कर दिया है।सांस्कृतिक धरोहरों,धार्मिक स्थलों,पर्यटन समेत सैलानियों के लिए घूमने फिरने के लिए गार्डन का निर्माण,व्यायाम करने वालों के लिए आधुनिक जीम,पढ़ने में रुचि रखने वालों के लिए आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण, पुल,पुलिया,गली,नाली सड़क,पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मुख्य मंत्री सारथी योजना के तहत मुफ्त प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की कवायद बड़े पैमाने पर शुरू किया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है।सरकारी प्लस टू स्कूलों की भवनों का निर्माण और आधुनिक एवं स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत करना,आईटीआई भवनों का निर्माण,गरीब और असहाय छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृति के बाद कब्रिस्तान की पवित्रता को देखते हुए जिले में 41 कब्रिस्तान की कल्याण विभाग से स्वीकृति प्रदान करा कर नई इबारत लिखने का कार्य किया है। उक्त बातें मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव ने कही है।उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेद भाव के मंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्यों से किसान,मजदूर,छात्र एवं छात्राएं,बेरोजगार आम आवाम समेत सभी तबका के लोग लाभान्वित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मंत्री सत्यानन्द भोगता के अथक प्रयास रंग ला रहा है। जिले में एकतालिस 41 कब्रिस्तानो की घेराबंदी एवं जीर्णोद्धार निर्माण कार्य की स्वीकृति एक ऐतिहासिक और पुण्य कार्य कहा जा सकता है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में एकतालिस (41) कब्रिस्तानों की घेराबंदी, जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण समेत अन्य कार्य हेतु राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन सभी कब्रिस्तानों का घेराबंदी, जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण आदि का कार्य अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा कराया जाना है।
हंटरगंज प्रखण्ड के
ग्राम मायापुर में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ग्राम लेंजवा में कब्रिस्तान की घेराबंदी,
ग्राम डाटम में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम पिंडरी में कब्रिस्तान में सुंदरीकरण निर्माण कार्य,गोड़वाली कब्रिस्तान में जनाजा शेड, शौचालय एवं वजुखाना का निर्माण कार्य, ग्राम डाहा में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम लोहसिंघना कला में कब्रिस्तान की घेराबंदी, चतरा सदर प्रखंड में
ग्राम भेलवाडीह (मोहनाडीह) कब्रिस्तान में सुंदरीकरण निर्माण कार्य*
ग्राम रक्सी में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ग्राम जांगी में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम नगवां कब्रिस्तान में जनाजा शेड,शौचालय एवं वजुखाना का निर्माण, ग्राम रक्सी (गन्धरिया) में कब्रिस्तान जनाजा शेड,शौचालय एवं वजुखाना का निर्माण कार्य ,ग्राम गोडरा में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम कोलटीकर (टीकर) में कब्रिस्तान की घेराबंदी सिमरिया प्रखण्ड के
ग्राम मुरवे में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ग्राम कासीयातु में कब्रिस्तान की घेराबंदी* ग्राम केवटा में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम कसारी टोला भगवानपुर में कब्रिस्तान की सुंदरीकरण, ग्राम पगार खपिया में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ग्राम खपिया में अंसारी कब्रिस्तान की घेराबंदी,
ग्राम इचाक कला (सबानो) में कब्रिस्तान की घेराबंदी
ग्राम इचाक कला (सबानो) में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ग्राम आराआतु (सबानो) में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम कुट्टीरँगेनियाँ में कब्रिस्तान की घेराबंदी, टंडवा प्रखण्ड के ग्राम कबरा में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम मिश्रौल में कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं संरक्षण, ग्राम कमता में कब्रिस्तान की संरक्षण विकास,ग्राम राहम में कब्रिस्तान की घेराबंदी*
मयूरहंड प्रखण्ड
ग्राम कुम्हारी में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम चोरहा में कब्रिस्तान की घेराबंदी*
ग्राम बेलखोरी में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ग्राम बन्हा (बेलखारी) में कब्रिस्तान की घेराबंदी, प्रतापपुर प्रखण्ड के ग्राम एघारा में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम रहरिया में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम बीचकिला में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम चेरका खुर्द में कब्रिस्तान की घेराबंदी,ग्राम टंडवा में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ग्राम पथरा में कब्रिस्तान की घेराबंदी
पत्थलगड़ा प्रखण्ड के ग्राम नावाडीह डमौल में कब्रिस्तान का जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण,ग्राम नोनगांव में कब्रिस्तान का जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण,ग्राम बरवाडीह में कब्रिस्तान का जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण इस तरह से कुल जिले के विभिन्न प्रखंडों में एकतालीस कब्रिस्तानों की घेराबंदी जनाजा शेड और वजू खाना का निर्माण हेमंत सरकार में ही संभव हुआ है।इस कृति कार्य के लिए मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन, कल्याण मंत्री हफीजुल हसन और स्थानीय मंत्री सत्या नंद भोक्ता समेत पुरी सरकार बधाई के पात्र हैं।