जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए सामुदायिक साफ सफाई जरूरी।*

*
रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसीl
खंड विकास कार्यालय चोलापुर के ब्लाक स्थित सभागार में गुरुवार को हार्पिक विश्व शौचालय महाविद्यालय एवं रैकिट इंडिया, जागरण के संयुक्त तत्वावधान में सफाई कर्मियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी प्रमोद पाठक ने कहा कि जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तिगत के साथ सामुदायिक साफ सफाई जरूरी है।
प्रशिक्षक कंपनी के डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजर सुजीत उपाध्याय ने साफ सफाई के तौर तरीकों से जुड़ी जानकारी सफाई कर्मियों को दी। कहा घर एवं गांव की सफाई करके हम सभी प्रकार की बिमारियों से बच सकते हैं। वर्तमान समय में स्वच्छता के प्रति सावधानी ही बीमारी का उपचार है।प्रशिक्षण में फैसेलिटी मैनेजमेंट,वाटर सैनिटेशन और व्यवहार परिवर्तन के लिए मुख्य रूप से प्रशिक्षित किया गया।इस दौरान हार्पिक इंडिया के बृजेश सिंह,ब्लाक के अन्य कर्मियों सहित भिन्न भिन्न गांवों के 55 महिला, पुरुष सफाई कर्मी मौजूद रहे।
(फोटो)