झामुमो का खूंटपानी प्रखंड के पुरनिया व दोपाई पंचायत का हुआ पुनर्गठन,हेमंत सोरेन के प्रति जनता का विश्वास दोगुना बढ़ गया -गागराई

उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा अभी से ही कमर कास ली है। वहीं खूंटपानी प्रखंड के अंतर्गत पुरूनिया एवं दोपाई पंचायत में झामुमो की पंचायत स्तरीय अगल-अलग एक बैठक की गई। खरसावां विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में पुरूनिया एवं दोपाई झामुमो पंचायत कमिटि पुर्नगठन किया गया। जबकि दोपाई झामुमों महिला मोर्चा पंचायत कमिटि पुर्नगठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से पुरूनिया झामुमों पंचायत कमिटि का पुर्नगठन करते हुए जोन बाकिरा को पंचायत अध्यक्ष,नरेश मेलगाड़ी,बिनोद बोदरा को उपाध्यक्ष,बागुन होनहागा को सचिव,पड़ाऊ कुदादा, डोबो पुरती को सह सचिव तथा लक्ष्मी पुरती को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि विरेन्द्र जामुदा को दोपाई झामुमो पंचायत कमिटि का अध्यक्ष, सुभाष तियु, मुकूरू मुंडरी को उपाध्यक्ष,बाबलु बोदरा सचिव, हरिश बोदरा,कृष्णा पाडेया को सह सचिव विक्रम बोदरा को संगठन सचिव व लिटा सामद को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावे गीता मेलगाड़ी को दोपाई झामुमो महिला मोर्चा पंचायत कमिटि का अध्यक्ष, सरिता तियु,मसूरी बोदरा,हेमवती पाडेया को उपाध्यक्ष,मेचो चाकी को सचिव,गनोर तियु,सोनो तियु, सरस्वती जामुदा को सह सचिव, चांदु तियु को संगठन सचिव एवं शुरू तियु को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही तीनो पंचायत कमिटि में दर्जनों को कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को आम ग्रामीणों तक कार्यकर्ता पहुंचाएं और उन्हें योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाए। उन्होंने कहा कि पंचायतों में सांगठनिक गतिविधियों को तेज करने तथा आम जनता को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ दिलाने के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बैठकों एवं कार्यक्रमों के आयोजन करें। श्री गागराई ने कहा कि आगामी विधानसभा को लेकर कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार हो जाएं और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बना कर चुनाव तैयारी में लग जाएं। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलो से 25 की संख्या में कार्यकर्ताओ ने पाटी की सदस्याता ली। इस बैठक में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, डिम्बु तियु,रंजनी बानरा,भगवान बानरा,बिरसा तियु,जयसिंह पुरती, ज्योति बोदरा, विरेन्द्र जामुदा,बबलु बोदरा,पाण्डु बोदरा,जयसिंह बोदरा, करण होनहागा,जोन बाकिरा,पड़ाऊ कुदादा,शिवा होनहागा,राज कुमार पान सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply